loader

शर्मनाक! गोहत्या के संदेह में दो आदिवासियों को पीटकर मार डाला

मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में गोहत्या के संदेह में दो आदिवासी पुरुषों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। एक अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की संख्या क़रीब 15-20 थी। इसने कहा है कि गोवंश मिलने पर क़रीब 15-20 युवकों ने पुलिस को सूचना नहीं देते हुए आदिवासियों की पिटाई कर दी जिससे दो की मौत हो गई। इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है और पुलिस का कहना है कि एक आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है। 

सिवनी के पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी के अलावा 3-4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस सवाल पर कि क्या इसमें बजरंग दल, श्रीराम सेना से जुड़े लोग हैं, उन्होंने कहा कि नाम आ रहा है, लेकिन जब तक गिरफ़्तारी नहीं होती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

पुलिस ने कहा है कि तीन-चार टीमें बनाकर अन्य लोगों की गिरफ़्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि 20 लोगों को आरोपित किया गया है, जिनमें से छह पर हत्या के आरोप हैं। गोमांस पर सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा है कि 10 किलो गोमांस जब्त किया गया है। 

हालाँकि सोशल मीडिया पर आए वीडियो में प्रत्यक्षदर्शी कुछ और दावा करते सुने जा सकते हैं। मीडियाकर्मियों के सवाल के जवाब में एक युवक कहता है कि उसके सामने ही यह घटना घटी है। वीडियो में उसने दावा किया, '...अचानक ही वे आ गए। घर पर सोए थे मां के साथ।  अचानक मारने लगे। हम बीच में आए। ...ब्लाउज फाड़ दिए।' इस सवाल पर कि मारने वाले कौन थे, युवक बताता है कि मारने वाले बजरंग दल के थे। उसने कहा कि वे 20-25 थे। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले में घायल शिकायतकर्ता ब्रजेश बत्ती ने कहा है कि भीड़ ने दो आदिवासियों, संपत बट्टी और ढांसा को बेरहमी से पीटा और जब वह वहां गए तो उन्हें भी पीटा गया।
ताज़ा ख़बरें

इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि 'मध्यप्रदेश के सिवनी ज़िले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुखद जानकारी मिली है। इस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। परिवार जनों व क्षेत्रीय ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है।'

उन्होंने मांग की है, 'मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच की घोषणा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए व घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था हो।'
मध्य प्रदेश से और ख़बरें
कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में आदिवासी वर्ग के साथ दमन व उत्पीड़न की घटनाएँ रुक नहीं रही है। उन्होंने कहा कि 'हमने इसके पूर्व नेमावर, खरगोन व खंडवा की घटनाएँ भी देखी हैं, आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आयी थी। इस घटना में भी आरोपियों के भाजपा से जुड़े कनेक्शन की बात सामने आ रही है।'
स्थानीय अख़बार 'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलने पर बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया भी कुरई पहुँचे। उन्होंने गुस्साए लोगों के साथ हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया। विधायक ने भी आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें