मध्य प्रदेश के सागर में बीते चार दिनों में तीन चौकीदारों को मौत के घाट उतारकर सनसनी फैलाने वाले सिरफिरे सीरियल किलर को पकड़ लिया गया है। आरोपी द्वारा अपना जुर्म कुबूल लेने की सूचना है। सीरियल किलर ने बीती रात भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में भी एक चौकीदार की हत्या करना स्वीकार किया है।
गृहमंत्री और मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी को पकड़ लेने की पुष्टि की है। मिश्रा के अनुसार आरोपी का नाम शिव प्रसाद है। वह सागर के निकट केसली ब्लॉक के केकरा गांव का रहने वाला है।
सवालों के जवाब में मिश्रा ने कहा, ‘आरोपी सिलसिलेवार चौकीदारों की नृशंस हत्याएं आखिर क्यों कर रहा था? इस बात का खुलासा शाम तक हो पायेगा, उससे सघन पूछताछ की जा रही है। तमाम कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।’


























