मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में मुसलिम खिलाड़ियों वाली टीमों को कथित तौर पर प्रवेश नहीं देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। खंडवा शहर सांप्रदायिक उन्माद के बाद तनाव से उबरने का प्रयास कर रहे खरगोन से लगा हुआ है।
खंडवा: क्रिकेट टूर्नामेंट में मुसलिम खिलाड़ियों वाली टीमें ‘बैन’!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 27 Apr, 2022

सांकेतिक तसवीर।
क्या क्रिकेट में भी धार्मिक आधार पर भेदभाव होने लगा है। खंडवा में बीजेपी विधायक की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मुसलिम खिलाड़ियों के साथ ऐसा ही होने की बात सामने आई है।
खंडवा से बीजेपी के युवा विधायक देवेन्द्र वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य सूत्रधारों में शुमार हैं। पिछले दो साल कोविड और उससे दो साल पहले भी किन्ही कारणों से टूर्नामेंट नहीं हो सका था।
इस बार टूर्नामेंट आरंभ होते ही बड़ा विवाद पैदा हो गया है। मुसलिम समुदाय से आने वाले किक्रेटरों ने खंडवा के डीएम अनूप सिंह को बाकायदा एक ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि सुनियोजित ढंग से आयोजकों ने उन टीमों को टूर्नामेंट में प्रवेश नहीं दिया है जिनमें मुसलिम खिलाड़ी हैं।