मध्य प्रदेश के शहडोल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना के 12 गंभीर रोगियों की ऑक्सीजन की कमी से तड़प-तड़प कर मौत हो जाने की दुःखद ख़बर आयी है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात हुई इन मौतों की जाँच कराये जाने का भरोसा शिवराज सरकार ने दिया है।
एमपी: ऑक्सीजन की कमी से 12 कोरोना मरीज़ों ने दम तोड़ा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 18 Apr, 2021

मध्य प्रदेश के शहडोल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना के 12 गंभीर रोगियों की ऑक्सीजन की कमी से तड़प-तड़प कर मौत हो जाने की दुःखद ख़बर आयी है।
शहडोल मेडिकल कॉलेज के कोविड विंग के आईसीयू वार्ड में कोरोना के 62 गंभीरावस्था वाले रोगी भर्ती थे। इनमें शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह बजे दो मरीजों को बेचैनी महसूस हुई फिर उनकी जानें चली गईं। बताया गया है कि ऑक्सीजन पर चल रहे रोगियों ने प्रेशर कम होना महसूस किया। कई रोगी अपने ऑक्सीजन मॉस्क संभालते नज़र आये। मास्क दबाकर ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने के प्रयास भी हुए, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ हरकत में आ पाता उसके पहले ऑक्सीजन प्रेशर और कम होने की शिकायत बढ़ती चली गई। इसके बाद रात दो बजे से तड़के तक एक-एक करके 10 और कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों ने दम तोड़ दिया। कुल 12 मौतें दर्ज हुईं।