मध्य प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति को लेकर गुरूवार को हालात और बिगड़ गये। मांग और आपूर्ति में भारी अंतर की वजह से 25 प्रतिशत पंप सूख गये हैं। बचे हुए पंपों में दो-तीन दिन का स्टॉक बचा हुआ है। आरोप लगाया गया है कि रिलायंस ग्रुप के हाथ खींच लेने से हालात बदतर हुए हैं।