आगामी कुछ महीनों में मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं और कांग्रेस और बीजेपी अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं। इस साल मार्च में कमल नाथ सरकार के गिरने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ताल ठोकी थी कि 15 अगस्त को झंडावंदन (मुख्यमंत्री की हैसियत से) कमल नाथ ही करेंगे। लेकिन कोरोना संकट की वजह से चुनाव वक्त पर नहीं हो सके।