loader
फ़ोटो साभार: फ़ेसबुक/वीआईटी भोपाल

निजी कॉलेज में सामूहिक हनुमान चालीसा के लिए जुर्माना, राजनीति शुरू!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट एक निजी कॉलेज में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले छात्रों को जुर्माने का नोटिस दिया गया है। कॉलेज द्वारा जुर्माना ठोकने का मामला सामने आने पर राजनीति गर्मा गई है। हिंदूवादी संगठनों ने कॉलेज के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

भोपाल के पास मुख्यमंत्री के गृह ज़िले सीहोर के आष्टा शहर में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (वीआईटी यूनिवर्सिटी) का परिसर है। हाल ही में यह परिसर मध्य प्रदेश में खुला है। निर्णय हुआ है कि कॉलेज के सात छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने के कारण 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बीटेक सेकंड ईयर के ये छात्र कुछ दिन पहले हॉस्टल रूम में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे।

ताज़ा ख़बरें

वीआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने ऑफ़ द रिकॉर्ड इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हॉस्टल के रूम में क़रीब 20 छात्र एक साथ हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे। मैनेजमेंट से इस मामले की शिकायत अन्य वर्ग के छात्रों ने की।

जॉंच करने पर शिकायत सही पायी गयी। जाँच के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने के इस मामले की अगुवाई कर रहे 7 छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने का नोटिस जारी किया गया। अधिकारी ने कहा कि रूम में व्यक्तिगत रूप से कोई पूजा-पाठ करता है तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, सामूहिक रूप से बिना किसी अनुमति के इस तरह के आयोजन नहीं किए जा सकते, भले ही वह रूम के भीतर ही क्यों न हों। इस मामले में वार्डन से रिपोर्ट ली गई थी।

उधर बेहद संवेदनशील और विवाद पैदा करने वाले इस पूरे मामले पर प्रबंधन अथवा कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी मीडिया से बात नहीं कर रहा है। प्रबंधन से जुड़े वेल्लौर के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर ‘सत्य हिंदी’ से कहा, ‘हमारी जानकारी में यह मामला नहीं है। पता करेंगे।’

इस मामले का छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि दूसरे वर्ग के जूनियर छात्रों ने मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की थी और कहा था कि वे भी सामूहिक रूप से ऐसा करेंगे।

मध्य प्रदेश संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने जुर्माने के नोटिस को अनुचित बताया है। तिवारी ने ‘सत्य हिंदी’ से कहा, ‘बंद कमरे में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ पर जुर्माने की कार्रवाई समझ से परे है। इस तरह की प्रार्थना का अन्य समुदाय के छात्रों को आपत्ति पर एक्शन कॉलेज प्रबंधन की मानसिकता को भी दर्शाता है।’

तिवारी ने कहा, ‘कॉलेज के ख़िलाफ़ सरकार को एक्शन लेना चाहिए। हम उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर कॉलेज को मध्य प्रदेश से बाहर करने की माँग करेंगे।’

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

जुर्माना नहीं वसूला जाएगा: नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश के गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ‘मामला सरकार के संज्ञान में आया है। वीआईटी कॉलेज सीहोर के विद्यार्थियों से हनुमान चालीसा पढ़ने पर किया गया जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। कलेक्टर को विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें