कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ा देने और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को गोली मारने की धमकी देने वाले ‘सिरफिरे’ को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के रायबरेली का मूल निवासी है। इंदौर से लगे नागदा में गुरूवार को खाना खाते हुए एक होटल से पुलिस ने उसे पकड़ा। देर शाम पूछताछ के लिये उसे इंदौर लाया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया, ‘मेरा कोई नहीं है। मैं अपनी मौत चाहता था, इसलिए मैंने यह कदम उठाया।’
राहुल गांधी को दी थी बम से उड़ाने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 25 Nov, 2022

राहुल गांधी की यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से ठीक पहले मिले इस खत से हड़कंप मच गया था। खत में नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में इंदौर में सिलसिलेवार बम धमाके करने के साथ ही राहुल गांधी और कमल नाथ की जान ले लेने की धमकी दी गई थी।