कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ा देने और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को गोली मारने की धमकी देने वाले ‘सिरफिरे’ को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के रायबरेली का मूल निवासी है। इंदौर से लगे नागदा में गुरूवार को खाना खाते हुए एक होटल से पुलिस ने उसे पकड़ा। देर शाम पूछताछ के लिये उसे इंदौर लाया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया, ‘मेरा कोई नहीं है। मैं अपनी मौत चाहता था, इसलिए मैंने यह कदम उठाया।’