loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

जम्मू-कश्मीर 90 / 90

कांग्रेस-एनसी
49
बीजेपी
29
पीडीपी
3
अन्य
9

हरियाणा 90 / 90

कांग्रेस
37
बीजेपी
48
जेजेपी
0
इनेलो
2
अन्य
3

चुनाव में दिग्गज

सज्जाद लोन
JKPC - हंदवाड़ा

जीत

रविंदर रैना
BJP - नौशेरा

हार

गणेश शोभायात्रा पर पथराव को अफवाह बताने वाले रतलाम एसपी का तबादला क्यों?

मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेश चतुर्थी पर शोभायात्रा को लेकर विवाद के बाद एक पुलिस अफसर को खामियाजा भुगतना पड़ा है। दरअसल, पहले ख़बर आई थी कि उस शोभायात्रा पर कथित तौर पर पथराव हुआ। विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने पथराव की इस ख़बर को अफ़वाह क़रार दे दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद रातों-रात रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला भोपाल कर दिया गया। 

रिपोर्ट के अनुसार लोढ़ा की जगह नरसिंहपुर के एसपी अमित कुमार को नियुक्त किया गया है। लोढ़ा को राज्य की राजधानी में राजकीय रेलवे पुलिस का एसपी बनाया गया है। दिप्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार लोढ़ा का यह स्थानांतरण एक हिंदूवादी संगठन द्वारा जिला कलेक्टर को एक आवेदन देने के कुछ घंटों बाद हुआ। 

ताज़ा ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार जिला कलेक्टर को दिए गए आवेदन में रतलाम पुलिस की आलोचना की गई और उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया। बुधवार को समस्त हिंदू समाज रतलाम ने न्याय की मांग को लेकर रतलाम के कालिका माता मंदिर पर विरोध प्रदर्शन किया। 

आवेदन में इसने पुलिस द्वारा 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी शोभायात्रा के दौरान पथराव की 'सच्ची घटना' को कथित तौर पर 'अफवाह' बताने पर नाराजगी व्यक्त की। दिप्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार 7 सितंबर की शाम को, 500 से अधिक लोगों ने रतलाम स्टेशन रोड पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि गणेश चतुर्थी शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम बहुल इलाके मोचीपुरा से गुजरते समय एक मुस्लिम व्यक्ति ने उन पर पथराव किया। उन्होंने कहा कि पथराव में हिंदू समुदाय का एक व्यक्ति घायल हो गया। अगले दिन लोढ़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 'अफवाह फैलाने' पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए। एसपी ने पत्रकारों से कहा था, 'किसी भी तरह से कोई मूर्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई। तस्वीरें और वीडियो हैं। पुलिस ने (कथित घटना के स्थल पर) जाकर जांच की थी। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या पथराव हुआ है और क्या इसके कारण कोई घायल हुआ है।... अगर यह बात साबित हो जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।'

रिपोर्ट के अनुसार 8 सितंबर को रतलाम पुलिस ने शाकिर खान की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पिछली रात करीब 11:15 बजे कई लोग रॉड और डंडे लेकर आए और उन्हें और उनके परिवार को गालियाँ दीं और भीड़ को उकसाया कि वे 'हमें घर से बाहर खींचकर पीटें'। खान ने आरोप लगाया कि भीड़ ने उनके और पड़ोस के अन्य लोगों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। 
मध्य प्रदेश से और ख़बरें

एफआईआर दर्ज होने के बाद 10 सितंबर को हिंदू समाज रतलाम के प्रतिनिधियों ने रतलाम डीसी राजेश बाथम को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि पुलिस ने पथराव करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हिंदू समाज रतलाम ने आवेदन में लिखा, 'जब 7 सितंबर की शाम को शोभायात्रा मोचीपुरा से गुजर रही थी, तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा निकालने वालों पर पथराव किया। लेकिन जब शोभायात्रा के सदस्य शिकायत दर्ज कराने स्टेशन रोड थाने पहुंचे, तो उनका मामला दर्ज नहीं किया गया।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लाठी चार्ज में राजू मैदा नाम के एक शख्स की मौत हो गई और इस मामले को दबाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, 'राहुल लोढ़ा के तबादले के पीछे अन्य कारण भी थे। उदाहरण के लिए, रात करीब 8 बजे पुलिस स्टेशन पर भीड़ जमा होने के बावजूद, लोढ़ा खुद आधी रात के बाद ही मौके पर पहुंचे। इस बीच, भीड़ एक मुस्लिम इलाके में पहुंच गई, जिससे वहां दंगे जैसी स्थिति पैदा हो गई।' अधिकारी ने बताया कि एक अन्य आरोप यह है कि पुलिस इस घटना के कारण कथित तौर पर एक व्यक्ति की मौत की खबर को दबाने की कोशिश कर रही थी और लोढ़ा को स्थानांतरित करने से पहले इस मामले पर भी विचार किया गया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें