मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेश चतुर्थी पर शोभायात्रा को लेकर विवाद के बाद एक पुलिस अफसर को खामियाजा भुगतना पड़ा है। दरअसल, पहले ख़बर आई थी कि उस शोभायात्रा पर कथित तौर पर पथराव हुआ। विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने पथराव की इस ख़बर को अफ़वाह क़रार दे दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद रातों-रात रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला भोपाल कर दिया गया।
गणेश शोभायात्रा पर पथराव को अफवाह बताने वाले रतलाम एसपी का तबादला क्यों?
- मध्य प्रदेश
- |
- 12 Sep, 2024

मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा में पथराव हुआ या नहीं, इसको लेकर दी गई सफाई के बाद आख़िर पुलिस प्रमुख का तबादला क्यों कर दिया गया?

रिपोर्ट के अनुसार लोढ़ा की जगह नरसिंहपुर के एसपी अमित कुमार को नियुक्त किया गया है। लोढ़ा को राज्य की राजधानी में राजकीय रेलवे पुलिस का एसपी बनाया गया है। दिप्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार लोढ़ा का यह स्थानांतरण एक हिंदूवादी संगठन द्वारा जिला कलेक्टर को एक आवेदन देने के कुछ घंटों बाद हुआ।


























