मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले के एक गांव से हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा पलायन की चेतावनी दिए जाने से खलबली मच गई है। राजस्थान की सीमा से लगे रतलाम जिले के सुराना गांव के कुछ हिन्दुओं ने पलायन की चेतावनी दी है। उन्होंने अपने घर और अन्य संपत्ति बेचने की सूचनाएं घरों एवं संपत्ति पर चस्पा कर दी है। इसके बाद शिवराज सरकार ने बुधवार शाम आनन-फानन में गांव में पुलिस चौकी की स्थापना कर दी है और पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिये हैं।