loader

मध्य प्रदेश : बाग़ी विधायकों ने कहा, बंधक नहीं हैं, सरकार को समर्थन नहीं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बहुमत साबित करने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। एक नए बेहद अहम घटनाक्रम में मंगलवार को कांग्रेस के बाग़ी विधायकों ने एक सुर में कहा है कि वे बंधक नहीं हैं, स्वेच्छा से बेंगलुरू आये हैं।
 उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा, ‘बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं, इस बारे में विचार करेंगे।’

मध्य प्रदेश से और खबरें

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

कमलनाथ सरकार गिराने और बचाने के खेल के बीच बेंगलुरू में डेरा जमाये कांग्रेस के बाग़ी विधायक मंगलवार को बेंगलुरू में प्रेस को सामने आये।
विधायकों ने एक सुर में दावा किया, ‘हम स्वेच्छा से बेंगलुरू आये हैं, किसी ने हमें बंधक नहीं बनाया है।’ उन्होंने मोबाइल फ़ोन ना दिये जाने, किसी से बात न करने देने और बंदूक की नोंक पर रखे जाने के आरोपों को खारिज कर दिया।
कई लोगों ने कहा कि वे आज़ादी के साथ घूम-फिर रहे हैं। सभी ने स्वेच्छा और नियमों के तहत विधायक पद से इस्तीफ़ा देने का दावा भी किया।

'मध्य प्रदेश में कोरोना नहीं'

विधायकों ने कोरोना संबंधी डर को भी ग़ैरवाजिब करार दिया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि वे कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं, कोरोना से जुड़े हर पक्ष को जानते हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना नहीं है।

उधर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कमलनाथ सरकार से जुड़ी तमाम शिकायतों को दोहराते हुए कहा, ‘मर्जी से कांग्रेस छोड़ी है।’ सिंह ने कटाक्ष करते यह भी कहा, ‘कोरोना का सरकार को इतना ही भय है तो वल्लभ भवन को भी बंद कर दे। अधिकारियों और कर्मचारियों को क्यों जोखिम में डाला जा रहा है।’

कमलनाथ छिंडवाड़ा के सीएम?

अधिकांश विधायकों ने कहा, ‘सत्ता में आने के पहले कांग्रेस ने जनता से जो वादे किये थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया। क्षेत्र की जनता से किये गये वादे पूरे नहीं किये गये। इसी से आजिज़ आकर उन्होंने कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ा।’

सिंधिया के ख़ास समर्थक पूर्व मंत्री और 2018 में सुरखी से विधायक चुने गये गोविंद सिंह राजपूत ने कहा : 

‘मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए महज और महज छिंदवाड़ा पूरा मध्यप्रदेश है। हर कैबिनेट की बैठक में सैकड़ों करोड़ रूपये छिंदवाड़ा के लिए आवंटित किये गये।’


गोविंद सिंह राजपूत, विधायक

राजपूत ने यह भी कहा, ‘मुख्यमंत्री जब एक बार सागर पहुँचे थे तो मज़ाक में मैंने उनसे पूछा था कि - ‘जितना पैसा छिंदवाड़ा को दिया जा रहा है, उन कामों को कराने के लिए वहां ज़मीन भी बची है या नहीं।’

‘राहुल ने भी नहीं सुनी’

एक अन्य बागी विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बोले, ‘कई सीनियर विधायक कैबिनेट गठन में हुए पक्षपात को लेकर कांग्रेस के पूर्व  अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे, उन्होंने माना था न्याय नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने माना ज़रूर, लेकिन हमारी शिकायत दूर नहीं हुई।’

विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि ‘अधिकारी सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री उनकी सुन नहीं रहे थे। क्षेत्र में कुछ वे कर नहीं पा रहे थे। लिहाजा इस्तीफ़ा देने के कोई विकल्प नहीं बचा था।’
विधायकों ने सवालों के जवाब में यह भी कहा, ‘उनका मन अब बदलने वाला नहीं है। वे इस्तीफ़ा दे चुके हैं। वापस नहीं लेंगे।’
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें