मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के गृह जिले बैतूल में आरएसएस नेताओं की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पिटाई करने वाले मुस्लिम समुदाय से हैं, लिहाजा राजनीति गर्मा गई है। पुलिस ने 17 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा क़ायम किया है। संघ और अनुषांगिक संगठन के लोग, दबे सुर में राज्य की मोहन यादव सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।