सरदार सरोवर बांध को लेकर गुजरात की ‘हठ’ ने मध्य प्रदेश के 30 हज़ार परिवारों के लोगों की जान को संकट में डाल दिया है। गुजरात सरकार बांध को लबालब भरने पर आमादा है। फ़िलहाल सीमा से लगे मध्य प्रदेश के 70 से ज़्यादा गाँव जलमग्न हैं। बांध का बैक वाटर और भी गाँवों में तबाही मचा सकता है।