भोपाल से लगे सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के वोटरों के लिए बुधवार का दिन अलहदा था। मौक़ा था - धन्यवाद भोज का। भोज देने वाले शिवराज अपने मतदाताओं के बीच तेरह सालों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मौजूद थे।