भोपाल से लगे सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के वोटरों के लिए बुधवार का दिन अलहदा था। मौक़ा था - धन्यवाद भोज का। भोज देने वाले शिवराज अपने मतदाताओं के बीच तेरह सालों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मौजूद थे।
वोटरों से शिवराज बोले, सारे काम होंगे, टाइगर अभी ज़िंदा है
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र के वोटरों के बीच पहुँचे। कई समर्थक सत्ता हाथों से निकल जाने की पीड़ा को रोक नहीं सके तो शिवराज ने वोटरों को कहा कि चिंता मत करना, टाइगर अभी ज़िंदा है।

कई समर्थक सत्ता हाथों से निकल जाने की पीड़ा को रोक नहीं सके। कई तरह की बातें हुईं। कुछ फूट-फूट कर रोए। शिवराज और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी कुछ अवसरों पर निराश नज़र आए। पति-पत्नी की आँखें भी वोटरों को सुन कई बार नम हुईं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने वोटरों को ढाँढ़स बँधाया। उन्होंने कहा, ‘चिंता मत करना, टाइगर अभी ज़िंदा है। अपन कमज़ोर नहीं हैं। पहले मुख्यमंत्री पद की मर्यादा थी, किसी में हिम्मत नहीं जो अपना काम अटकाए।’ वे यह कहने से भी नहीं चूके कि ‘कल तक काम उनके एक हस्ताक्षर से हो जाया करते थे। अब हस्ताक्षर नहीं चलेंगे, हौसले से काम होंगे।’ शिवराज ने कहा, ‘कामों की सूची तैयार रखना, सभी काम कराएँगे।’