क्या केन्द्र सरकार में शिवराज सिंह चौहान को कोई जगह देने के मूड में मोदी-शाह नहीं हैं? संगठन में भी महती जिम्मेदारी मिलने की संभावनाएँ नहीं हैं? जानिए, क्या भविष्य है उनका।
शिवराज सिंह को चुनाव के नतीजों और मोहन यादव को सीएम चुने जाने के बाद कई जगहों पर वोटरों ने शिवराज के प्रति अपने ‘प्रेम’ को जाहिर किया। खासकर महिला वोटर कई बार उनके गले लग-लगकर रोईं। कई बार मामा भी भावुक हुए।