loader

एमपी: दरगाह में तोड़फोड़, भगवा रंग लगाया 

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक दरगाह पर कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवा रंग लगा दिया। दरगाह पर तोड़फोड़ भी की गई है। यह घटना रविवार सुबह हुई। दरगाह 50 साल पुरानी है। 

घटना का पता तब चला जब कुछ युवकों ने देखा कि दरगाह पर भगवा रंग लगा दिया गया है और इसका दरवाजा भी टूटा हुआ है। दरगाह की देखरेख करने वाले अब्दुल सत्तार ने कहा कि इन युवकों ने ही उन्हें इस बारे में सूचित किया।

अब्दुल सत्तार ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि दरगाह के दरवाजे को तोड़कर पास की नदी में बहा दिया गया था। ग्रामीणों के मुताबिक, जब उन्होंने इस मामले में हाईवे को जाम किया तब पुलिस एक्शन में आई और कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ताज़ा ख़बरें

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस अलर्ट पर है। दरगाह पर फिर से पुताई की गई है और इसकी मरम्मत भी कराई गई है। पुलिस ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

पुलिस का कहना है कि इस इलाके में पहले कभी भी सांप्रदायिक तनाव नहीं रहा है और ऐसा नहीं लगता कि स्थानीय लोगों ने यह हरकत की है।

निश्चित रूप से यह कोशिश सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की है। इससे पहले इस तरह की कोशिश बीते साल दिल्ली में हुई थी जब संसद के पास मुसलमानों के खिलाफ नफरती नारेबाजी हुई थी। बीते कई महीनों से गुड़गांव में सड़कों पर नमाज पढ़ने का विरोध हो रहा है और इसे लेकर हिंदू संगठन लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान मुसलमानों को लेकर तमाम तरह की भड़काऊ बयानबाजी भी की गई।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में हिजाब को लेकर भी विवाद काफी तेज हुआ और इसकी आंच दूसरे राज्यों तक भी फैली।
मध्य प्रदेश से और खबरें

सवाल यही है कि इस तरह की हरकतें क्या जानबूझकर की जा रही हैं। ऐसे में अमन का माहौल कायम रखना बेहद मुश्किल होगा और इसका फायदा उन राजनीतिक दलों को होगा जो सांप्रदायिक राजनीति करते हैं।

शिवराज सिंह चौहान सरकार को दरगाह पर भगवा रंग लगाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे ऐसा फिर से ना हो सके।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें