मध्य प्रदेश में काफी वक्त से शराब बंदी की मांग उठा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को अपने पुराने 'फायरब्रांड अंदाज' के साथ सड़क पर उतर गईं। भोपाल के भेल क्षेत्र में स्थित एक दुकान में घुसकर उन्होंने पत्थर मारकर शराब की बोतलें फोड़ दीं। भीड़ ने साध्वी का अनुसरण किया और दुकान में जमकर पत्थर फेंक तोड़फोड़ की।
शराब बंदी: एक्शन में उमा, पत्थर मारकर तोड़ी शराब की बोतलें
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Mar, 2022

शराब बंदी के विरोध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रवैये ने शिवराज सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। शिवराज सिंह क्या उमा को मना पाएंगे?
बता दें कि बीते गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती के घर पहुंचे थे। दोनों के बीच शराब बंदी और नशा मुक्ति के संबंध में बातचीत हुई थी।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करके कहा था, ‘उमा भारती जी, शराब मुक्ति एवं नशा मुक्ति को लेकर चिंतित हैं। उनकी इन चिंताओं पर सरकार जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जनजागरण अभियान चलायेगी।’
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में यह भी कहा था, ‘इस जनजागरण अभियान में सहयोग के लिए उमा भारती से साथ मांगा है।’