मध्य प्रदेश में काफी वक्त से शराब बंदी की मांग उठा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को अपने पुराने 'फायरब्रांड अंदाज' के साथ सड़क पर उतर गईं। भोपाल के भेल क्षेत्र में स्थित एक दुकान में घुसकर उन्होंने पत्थर मारकर शराब की बोतलें फोड़ दीं। भीड़ ने साध्वी का अनुसरण किया और दुकान में जमकर पत्थर फेंक तोड़फोड़ की।