विद्या बालन के साथ मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री के कथित ‘डिनर’ को लेकर फ़िल्म ‘शेरनी’ के प्रोड्यूसर की सफ़ाई के विवाद बढ़ता दिख रहा है। प्रोड्यूसर ने तो यहाँ तक कह दिया है कि डिनर का न्यौता मंत्री की ओर से नहीं, बल्कि फ़िल्म यूनिट की ओर से मंत्री को दिया गया था जिसे मंत्री ने ही नकार दिया। यानी मामला सीधे उलटा हो गया। पहले इस मामले में कांग्रेस ने मंत्री से इस्तीफ़ा भी माँग लिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश संगठन द्वारा मामले पर मंत्री से सफ़ाई माँगे जाने संबंधी चर्चाएँ भी थीं।