मध्य प्रदेश का बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है। व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी और शिवराज सरकार के पुराने मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा समेत उन आठ आरोपियों को सीबीआई ने शनिवार को ‘क्लीन चिट’ दे दी है जिन्हें मध्य प्रदेश की एसटीएफ़़ ने परिवहन आरक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी बनाया था। लक्ष्मीकांत शर्मा इस मामले में भी मुख्य आरोपी थे। ‘क्लीन चिट’ देने पर सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी निशाने पर लिया है।