मध्य प्रदेश की शराब नीति एवं नशा मुक्ति पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ‘नया कार्ड’ खेला है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को खत लिखकर बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी आबकारी नीति लागू करने की मांग की है। उन्होंने संकेतों में बीजेपी की सरकारों वाले सूबों को ‘उड़ता पंजाब’ न बनने देने की गुहार लगाई है।
बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी शराब नीति क्यों नहीं, नड्डा से पूछा उमा ने
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश की शराब नीति पर बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती लगातार हमले कर रही हैं। अब उन्होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर पूछा है कि सभी बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी शराब नीति क्यों नहीं है। उमा का यह सवाल बीजेपी नेतृत्व को असहज हो सकता है। क्योंकि गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन बगल के बीजेपी शासित प्रदेशों में शराबबंदी नहीं है।
