मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुष्कर्म का बेहद भयावह मामला सामने आया है। फुटपाथ पर एक महिला के साथ बलात्कार होता रहा और राहगीर वीडियो बनाते रहे। इसका वीडियो सामने आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना का मुद्दा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उठाया है और उन्होंने कहा, 'उज्जैन, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है। आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे। उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है।'