महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िला स्थित सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 रोगियों की मौत हो गई और एक रोगी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया है।
महाराष्ट्र : सिविल अस्पताल में आग, 10 रोगी मरे
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िला सिविक अस्पताल में आग लगने से 10 रोगी मर गए, सरकार ने दिया जाँच का आदेश।

इस अस्पताल के इन्टेंसिव केअर यूनिट (आईसीयू) में आग लगी, उस समय वहाँ 17 रोगी थे। बाकी रोगियों को दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है। इसे कोरोना अस्पताल बना दिया गया था।
आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, पर समझा जाता है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी।