नवी मुंबई के अंतर्गत आने वाले पनवेल इलाक़े में अभी तक कोरोना वायरस के 14 मामले सामने आ चुके हैं। कोंकण डिविजनल आयुक्त के दफ़्तर के अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि सीआईएसएफ़ के 146 कर्मचारियों और अधिकारियों का अब तक टेस्ट किया जा चुका है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 67 मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 490 तक पहुंच गयी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।