महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के सबसे अहम किरदार एनसीपी के बाग़ी नेता अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ तो ले ली है लेकिन उनके साथ गए लगभग सभी विधायक वापस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के साथ आ गए हैं। एनसीपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अजीत पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है और कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी से भी बाहर किया जा सकता है।