महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता का पद छोड़ने की इच्छा जताने वाले अजित पवार फिर से चर्चा में हैं। बुधवार को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थल पर लगे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के पोस्टरों पर इसके वरिष्ठ नेता अजित पवार की तस्वीर नहीं है।
एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पोस्टर से अजित पवार गायब क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- 28 Jun, 2023
क्या एनसीपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए लगाए गए पोस्टर में अजित पवार की तस्वीर क्यों नहीं?

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो पोस्टर लगाया गया है उसमें पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और अन्य राज्यों के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल की भी तस्वीर शामिल है।