महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार फिर विवादों में है। इस बार आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर धमकाने के लिए। सोलापुर जिले में अवैध मुरम खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही एक महिला आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर डांटने का अजित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में अजित पवार को अधिकारी से कहते सुना गया है, 'सुनो, मैं डिप्टी सीएम बोल रहा हूं, और तुम्हें आदेश देता हूं कि इसे रोक दो। इतना डेयरिंग हुआ है क्या?'
'इतना डेयरिंग हुआ है क्या?' अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही आईपीएस को अजित पवार की धमकी
- महाराष्ट्र
- |
- 5 Sep, 2025
अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही एक महिला IPS अधिकारी को डिप्टी CM अजित पवार की धमकी विवादों में क्यों? महाराष्ट्र में खनन माफिया और राजनीति की मिलीभगत पर उठे सवाल?

'इतना डेयरिंग हुआ है क्या?' अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही आईपीएस को अजित पवार की धमकी
यह घटना सोलापुर जिले के माढा तालुका के कुरडू गांव में दो दिन पहले यानी 3 सितंबर 2025 को घटी। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर कर्माला की उप-विभागीय पुलिस अधिकारी यानी एसडीपीओ अंजना कृष्णा अवैध मुरम खनन के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने पहुँची थीं। मुरम सड़क निर्माण में आधार और भराव सामग्री के रूप में व्यापक रूप से उपयोग होता है। इसका अवैध खनन क्षेत्र में एक गंभीर समस्या बन चुका है।