महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार फिर विवादों में है। इस बार आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर धमकाने के लिए। सोलापुर जिले में अवैध मुरम खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही एक महिला आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर डांटने का अजित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में अजित पवार को अधिकारी से कहते सुना गया है, 'सुनो, मैं डिप्टी सीएम बोल रहा हूं, और तुम्हें आदेश देता हूं कि इसे रोक दो। इतना डेयरिंग हुआ है क्या?'