महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी के लोगों ने आईपीएस अंजना कृष्णा की चयन प्रक्रिया की छानबीन शुरू कर दी है। अजित पवार का एक दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को धमकी दी थी। अजित की पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमोल मितकरी ने अंजना कृष्णा के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से चयन पर सवाल उठाए हैं। मितकरी ने शुक्रवार को यूपीएससी सचिव को पत्र लिखकर अंजना कृष्णा की शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच और सत्यापन की मांग की है।