आर्यन ख़ान को मंगलवार को भी ज़मानत नहीं मिली। अब इस मामले में बुधवार को फ़ैसला आने की संभावना है। आर्यन ख़ान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है। मंगलवार को दोनों तरफ़ से दलीलें दी गईं। अदालत ने कहा है कि बुधवार को भी दलील पेश करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। सुनवाई दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी।
आर्यन ख़ान को नहीं मिली ज़मानत, आज भी होगी सुनवाई
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Oct, 2021
क्रूज ड्रग्स केस में फँसे आर्यन ख़ान को ज़मानत आज भी क्यों नहीं मिली। जानिए, बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्या कहा है और आर्यन की ओर से वकील ने क्या दलील दी।

आर्यन की तरफ़ से पैरवी पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कर रहे हैं। आर्यन को पहले भी दो बार जमानत देने से इनकार किया जा चुका है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के अधिकारियों ने एक क्रूज जहाज पर छापे मारने के बाद एनसीबी अधिकारियों ने ड्रग्स के आरोप में 3 अक्टूबर को आर्यन ख़ान को गिरफ्तार किया था। आर्यन 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। उनके वकीलों ने बार-बार तर्क दिया है कि उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला है। पिछले हफ्ते उन्हें जमानत देने से इनकार करने वाली विशेष कोर्ट ने कहा था कि उन्हें अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के जूते में छिपे चरस के बारे में पता था।