कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स रैकेट मामले में जेल में बंद आर्यन खान ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। इससे पहले विशेष एनडीपीएस अदालत ने आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया था। आर्यन के साथ ही उनके दोस्तों अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत नहीं मिली है। एनसीबी लगातार इन तीनों को जमानत दिए जाने का विरोध करती रही है।