हमारे 40 जवानों को शहीद करने वाला आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद नहीं बल्कि जैश-ए-शैतान है। यह बयान दिया है एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने। ओवैसी रविवार को दलित नेता प्रकाश आंबेडकर के साथ महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने पुलवामा हमले को अंजाम दिया था।
तुम जैश-ए-मुहम्मद नहीं, जैश-ए-शैतान हो : ओवैसी
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Feb, 2019
हमारे 40 जवानों को शहीद करने वाला आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद नहीं बल्कि जैश-ए-शैतान है। यह बयान दिया है एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने।
