कई सालों तक बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने वाली शिव सेना ने एक बार फिर उसे निशाने पर लिया है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे ताज़ा संपादकीय में कहा गया है कि महाराष्ट्र की सरकार कुरुक्षेत्र के बीच में खड़ी है और तीन पार्टियों से मिलकर बनी यह सरकार श्रीकृष्ण के रथ की तरह कुरुक्षेत्र में बाण और हमले झेलते हुए विरोधियों से लड़ रही है।
शिव सेना का केंद्र को संदेश- ममता के दिखाए रास्ते पर चलेगा महाराष्ट्र
- महाराष्ट्र
- |
- 1 Jul, 2021
कई सालों तक बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने वाली शिव सेना ने एक बार फिर उसे निशाने पर लिया है।

साल 2019 में महाराष्ट्र में जब शिव सेना ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाकर सरकार बनाई थी, तब यह सवाल उठा था कि क्या यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विधान परिषद सदस्य चुने जाने का मसला हो या फिर सुशांत सिंह प्रकरण हर जगह ऐसा लगा कि बीजेपी की पूरी कोशिश राज्य की महा विकास अघाडी सरकार को अस्थिर करने की है। बीजेपी ठाकरे सरकार की विदाई चाहती है, ऐसे आरोप खुलकर शिव सेना ने लगाए।