बीजेपी पर हमलावार रहे शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। राउत के ख़िलाफ़ आरोप है कि उन्होंने बीजेपी की महिला सदस्यों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर प्रतिक्रिया में संजय राउत ने कहा है कि क्या किसी को बेवकूफ कहने से एफ़आईआर दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा है कि यह उन पर दबाव बनाने की कोशिश है।
विवादास्पद बयान पर बीजेपी नेता ने FIR कराई तो राउत बोले- दबाव बनाने का प्रयास
- महाराष्ट्र
- |
- 13 Dec, 2021
बीजेपी महिला मोर्चा की एक राष्ट्रीय महासचिव ने शिवसेना सांसद संजय राउत के ख़िलाफ़ एफ़आईआर क्यों दर्ज कराई है?

बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 509 (एक महिला का शील भंग) और धारा 500 (मानहानि) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया है कि 9 दिसंबर को एक मराठी समाचार चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार में राउत ने 'बीजेपी के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के जीवन और अंग' को लेकर धमकी दी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।