बीजेपी पर हमलावार रहे शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। राउत के ख़िलाफ़ आरोप है कि उन्होंने बीजेपी की महिला सदस्यों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर प्रतिक्रिया में संजय राउत ने कहा है कि क्या किसी को बेवकूफ कहने से एफ़आईआर दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा है कि यह उन पर दबाव बनाने की कोशिश है।