महाराष्ट्र में आख़िरकार वही हुआ, जिसकी कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। सोमवार को महाराष्ट्र की शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बग़ावत कर बीजेपी को समर्थन देने वाले अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। जबकि मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे सहित 36 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। आदित्य मुंबई की वर्ली सीट से विधायक हैं।