2019 के चुनाव से पहले एक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' आई थी। अब 2024 के चुनाव से पहले फ़िल्म 'गडकरी' आई है। 2019 वाली फिल्म पीएम मोदी के जीवन पर आधारित थी तो नयी वाली केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जीवन पर। इन दोनों फ़िल्मों में कई समानताएँ हैं तो कई विभिन्नताएँ भी हैं।
2024 के चुनाव से पहले नितिन गडकरी के जीवन पर फिल्म, मायने क्या हैं?
- महाराष्ट्र
- |
- 18 Oct, 2023
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जीवन पर फिल्म बनी है और अब रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की वजह से आख़िर गडकरी की राजनीति पर तरह-तरह के कयास क्यों लगाए जा रहे हैं?

वैसे, नितिन गडकरी की फिल्म का आना चौंकाने वाला है, खासकर, इसलिए कि पिछले एक साल से ज़्यादा समय से ऐसी ख़बरें आती रही हैं कि बीजेपी में उनको दरकिनार किया जा रहा है और गडकरी के भी कुछ खरे-खरे बयान आते रहे हैं। चौंकाने वाली दूसरी बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में किसी बीजेपी नेता और वह भी उनकी ही कैबिनेट के किसी मंत्री की बायोपिक बन गई और रिलीज भी होने वाली है। क्योंकि माना जाता है कि मौजूदा समय में ऐसा कोई सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को ही दिया जाता रहा है। तो सवाल है कि गडकरी पर बायोपिक के मायने क्या हैं? क्या राजनीति में उनका क़द बड़ा करने की तैयारी है या फिर कुछ फिल्मकारों की एक फिल्म बनाने की दिलचस्पी भर?