महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से बुधवार को सीबीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने 11 घंटे तक पूछताछ की। देशमुख से पूछताछ मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की गई है। सीबीआई ने देशमुख को पूछताछ के लिए सांताक्रुज के कालीना डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर बुलाया था। देशमुख सुबह क़रीब 10 बजे कालीना डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुँचे थे और उनसे रात क़रीब 9 बजे तक पूछताछ की गयी। देशमुख ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है।
अनिल देशमुख से सीबीआई ने की 11 घंटे पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से बुधवार को सीबीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने 11 घंटे तक पूछताछ की। देशमुख से पूछताछ मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की गई है।
सीबीआई सूत्रों से 'सत्य हिंदी' को पता चला है कि अनिल देशमुख से सीबीआई के दो बड़े अधिकारियों ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि देशमुख ने ज़्यादातर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप परमबीर सिंह ने लगाए हैं वह राजनीति से प्रेरित हैं।