महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से बुधवार को सीबीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने 11 घंटे तक पूछताछ की। देशमुख से पूछताछ मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की गई है।
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि परमबीर सिंह ने कुछ सुबूत भी सीबीआई को दिए थे जिसमें वो वाट्सऐप चैट भी शामिल है जिसके ज़रिए उन्होंने महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल पुथल को हवा दी थी।