हिरासत में आर्यन ख़ान के साथ सेल्फ़ी लेने वाले किरन गोसावी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिस गोसावी को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने ड्रग भंडाफोड़ में स्वतंत्र गवाह बताया है उसके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और जालसाजी का एक और मामला दर्ज किया गया है। मामले में दो साल पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी, हालाँकि केलवा पुलिस ने पालघर में रविवार को ही प्राथमिकी दर्ज की है। इसके साथ ही गोसावी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और जालसाजी के अब तक कुल चार एफ़आईआर सामने आ चुकी हैं।
आर्यन को पकड़े दिखे गोसावी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का एक और केस
- महाराष्ट्र
- |
- 18 Oct, 2021
एनसीबी हिरासत में शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के साथ सेल्फ़ी लेने वाले किरन गोसावी आख़िर हर रोज़ क्यों फँसता जा रहा है? गोसावी के ख़िलाफ़ एक और एफ़आईआर दर्ज की गई है? जानिए क्या है आरोप।

ताज़ा मामला केलवा पुलिस का है। पुलिस के अनुसार मामले में पीड़ित उत्कर्ष तारे और आदर्श केनी 2018 में गोसावी के संपर्क में आए थे। आरोप है कि गोसावी ने उन्हें मलेशिया के कुआलालंपुर में किसी होटल में नौकरी दिलाने के बहाने 1.65 लाख रुपये की ठगी की थी।