हिरासत में आर्यन ख़ान के साथ सेल्फ़ी लेने वाले किरन गोसावी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिस गोसावी को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने ड्रग भंडाफोड़ में स्वतंत्र गवाह बताया है उसके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और जालसाजी का एक और मामला दर्ज किया गया है। मामले में दो साल पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी, हालाँकि केलवा पुलिस ने पालघर में रविवार को ही प्राथमिकी दर्ज की है। इसके साथ ही गोसावी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और जालसाजी के अब तक कुल चार एफ़आईआर सामने आ चुकी हैं।