क्या कोरोना वायरस से लड़ाई में भी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच टकराव का खेल चल रहा है? या केंद्र सभी शक्तियां अपने हाथों में रखना चाहता है?
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि पीपीई किट, एन95 मास्क और वेंटिलेटर्स केंद्र सरकार की तरफ़ से उपलब्ध कराये जाने के आशय के निर्देश आये थे। लेकिन बार-बार आग्रह किये जाने के बावजूद ये सामग्रियां नहीं मिलीं।
पीपीई किट्स के लिए 5 तथा एन95 मास्क की आपूर्ति के लिए 4 कंपनियों से समझौता किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि इन कंपनियों के साथ यह करार किया गया है कि वे सिर्फ महाराष्ट्र को ही आपूर्ति देंगी। उन्होंने कहा कि राज्य ने केंद्र से 2,142 वेंटिलेटर्स, 3 लाख 14 हजार पीपीई किट, 8 लाख एन95 मास्क और 99 लाख ट्रिपल लेयर मास्क की मांग की है।