महाराष्ट्र में शनिवार सुबह तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस भी सामने आई है और उसने कहा है कि उसकी पार्टी के विधायक पूरी तरह उसके साथ हैं। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के महाराष्ट्र में सरकार बनाने की चर्चाओं के बीच लोग शनिवार सुबह तब हैरान रह गए थे जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह उनका और एनसीपी का फ़ैसला नहीं है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर हमला बोला।
महाराष्ट्र में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं: कांग्रेस
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Nov, 2019
अहमद पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में चुपचाप बिना किसी को बताये हुए शपथ ग्रहण कराई गई, ऐसा करके संविधान की धज्जियां उड़ाई गई हैं और बेशर्मी की हद पार कर दी गई।
