कांग्रेस चूंकि राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए वह एनसीपी और शिव सेना से ख़ुद को कमतर नहीं दिखाना चाहती। लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में पिछले एक साल में जिस तरह ठाकरे सरकार चली है, उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस को वो सियासी अहमियत नहीं मिलती, जिसकी वह हक़दार है।
फडणवीस ने हाल में कहा था कि बीजेपी बीएमसी चुनाव अकेले ही लड़ेगी और 114 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। बीएमसी में बहुमत का आंकड़ा 114 है।