महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और एक वक़्त में मोदी-शाह की जोड़ी के चहेते देवेंद्र फडणवीस की क्या बीजेपी आलाकमान के दरबार में सियासी हैसियत कम हो रही है। यह बात महाराष्ट्र की सियासत में बीते कुछ वक़्त में हुए राजनीतिक घटनाक्रमों के विश्लेषण से पता चलती है। हुआ ये है कि महाराष्ट्र में फडणवीस के राजनीतिक विरोधियों का क़द बीजेपी आलाकमान ने बढ़ाया है और इसे लेकर अंदरखाने चर्चा है कि आख़िर ऐसा करने के पीछे क्या वजह है।