महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं, कारण महारष्ट्र की सरकार चला रही शिवसेना(एकनाथ शिंदे गुट) और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर झगड़ा शुरु हो गया है। झगड़े की शुरुआत हुई महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के एक बयान से। पिछले दिनों महाराष्ट्र बीजेपी चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने बयान में कहा था कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 240 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और गठबंधन की साथी शिवसेना को 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
क्या अब बीजेपी को शिंदे की जरूरत नहीं ?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी को रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिंदे गुट के खिलाफ जा सकता है। और अगर ऐसा होता है तो राज्य में समय से पहले चुनाव कराए जाने की स्थिति बनेगी। और बीजेपी ने इस स्थिति को देखते हुए चुनाव की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।
