बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद सामने आए ड्रग्स कनेक्शन केस में शुक्रवार को महाराष्ट्र की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई की सेशन कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बताया जा रहा है कि एनसीबी  ने चार्जशीट में 33 अभियुक्तों के नाम शामिल किए हैं। चार्जशीट में फ़िल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम प्रमुख तौर पर शामिल किया है।