ईडी ने गुरुवार को मालेगांव के एक व्यापारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत छापे मारे हैं। ये छापे चुनावी राज्य महाराष्ट्र और पड़ोसी गुजरात में 23 जगहों पर मारे गए। व्यापारी ने कथित तौर पर कई बैंक खाते खोलने के लिए फर्जी दस्तावेजों और फर्जी केवाईसी का इस्तेमाल किया, जिससे 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ। बीजेपी इसको 'वोट जिहाद' घोटाला क़रार दे रही है।
'वोट जिहाद' : महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े संदिग्ध बैंक लेनदेन को लेकर ईडी के छापे
- महाराष्ट्र
- |
- 14 Nov, 2024
'वोट जिहाद' घोटाला तब सामने आया जब भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि हवाला कारोबारियों के ज़रिए मालेगांव के एक बैंक से लगभग 125 करोड़ रुपये भेजे गए। जानिए, यह क्या मामला है और कैसे कार्रवाई की गई।

'वोट जिहाद' घोटाला तब सामने आया जब भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि हवाला कारोबारियों के ज़रिए मालेगांव के एक बैंक से लगभग 125 करोड़ रुपये भेजे गए, और फिर इस पैसे को कई खातों में भेज दिया गया। कथित तौर पर इस पैसे का उद्देश्य चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करना था।