कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पार्टी ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है। इस मामले को लेकर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक हलचल तेज हो गई है। उधर, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पैदा हुए सियासी संकट को लेकर अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को पर्यवेक्षक बनाया है।
महाराष्ट्र संकट: शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटाया
- महाराष्ट्र
- |
- 21 Jun, 2022
देखना होगा कि शिव सेना की कार्रवाई के बाद क्या एकनाथ शिंदे के साथ सूरत में मौजूद पार्टी के विधायक वापस आ जाएंगे या वे अपने बगावती तेवरों को बनाए रखेंगे।

शिवसेना ने यह कार्रवाई कर साफ संदेश दिया है कि वह किसी भी तरह की बगावत के आगे नहीं झुकेगी। सियासी संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के विधायकों और मंत्रियों के साथ मुंबई में आपात बैठक की है।