कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पार्टी ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है। इस मामले को लेकर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक हलचल तेज हो गई है। उधर, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पैदा हुए सियासी संकट को लेकर अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को पर्यवेक्षक बनाया है।