महाराष्ट्र की सत्ता हाथ से जाने के बाद शिवसेना के सामने चुनौतियों का अंबार लगा हुआ है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सिपहसालारों को आने वाले दिनों में सड़क से लेकर अदालत और विधानसभा तक कमर कसकर लड़ाई लड़नी होगी।
सरकार जाने के बाद उद्धव ठाकरे के सामने क्या हैं बड़ी चुनौतियां?
- महाराष्ट्र
- |
- 1 Jul, 2022
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शाखा से लेकर जिलों तक एक बार फिर से पार्टी को खड़ा करना होगा। क्या वह ऐसा कर पाएंगे।

इस खबर में हम बात करेंगे कि शिवसेना को आने वाले दिनों में कौन सी बड़ी चुनौतियों का सामना करना है।
सबसे पहली चुनौती महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत को लेकर सामने आ चुकी है। एकनाथ शिंदे सरकार को विश्वास मत हासिल करना है और इस दौरान उद्धव ठाकरे के समर्थक शिवसेना विधायकों का रुख क्या होगा, इस बारे में शिवसेना को फैसला करना ही होगा।