महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भावुक भाषण के बाद बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन को बेमेल गठबंधन क़रार दिया और कहा कि महाराष्ट्र के हित में इससे निकलना ज़रूरी है।
शिवसेना के अस्तित्व के लिए असहज गठबंधन छोड़ना ज़रूरी: शिंदे
- महाराष्ट्र
- |
- 22 Jun, 2022
शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे आख़िर क्यों कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन को अप्राकृतिक यानी असहज गठबंधन क़रार दे रहे हैं? जानिए उन्होंने क्या तर्क दिया है।

एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, 'पिछले ढाई साल में एमवीए सरकार ने केवल घटक दलों (कांग्रेस, एनसीपी) को फायदा पहुंचाया और शिवसैनिकों को भारी नुक़सान हुआ। पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए अप्राकृतिक गठबंधन से बाहर निकलना जरूरी है। अब महाराष्ट्र के हित में निर्णय लेने की ज़रूरत है।'