महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। इस पर सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने अदालत को बताया है कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने प्रारंभिक जाँच शुरू कर दी है। ऐसे में उद्धव ठाकरे और उनके परिजनों पर मुंबई पुलिस शिकंजा कस सकती है।