शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'ठाकरे' नाम को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि ठाकरे नाम केवल एक ब्रांड नहीं, बल्कि मराठी मानुष, महाराष्ट्र और हिंदू गौरव की पहचान है, जिसे कुछ लोग ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि "चुनाव आयोग एक ‘पत्थर’ है। उस पत्थर पर सिंदूर लगा देने मात्र से उसे ‘शिवसेना’ नाम और धनुष-बाण चिह्न किसी और को देने का अधिकार नहीं मिल जाता। यह नाम मेरे पिता और दादा ने दिया है। ठाकरे महाराष्ट्र के लिए संघर्ष करते रहेंगे!"
ठाकरे सिर्फ़ ब्रांड नहीं, महाराष्ट्र की पहचान है: उद्धव ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 19 Jul, 2025
Uddhav Thackeray Interview : उद्धव ठाकरे ने सामना के साथ एक इंटरव्यू में बीजेपी, एकनाथ शिंदे खेमे और चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया है। उन्होंने क्यों कहा कि 'ठाकरे' कोई ब्रांड नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की पहचान है?

उद्धव ने अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' को दिए एक साक्षात्कार में ये बातें कही हैं। यह साक्षात्कार शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा लिया गया। इसमें उद्धव ने भारतीय जनता पार्टी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा। शिवसेना यूबीटी नेता ने जोर देकर कहा कि ठाकरे नाम का अर्थ है निरंतर संघर्ष। उन्होंने कहा, 'ठाकरे का मतलब है लड़ना, लोगों के लिए आवाज़ उठाना और उनकी पीड़ा को बिना डर के साझा करना। यही कारण है कि महाराष्ट्र की जनता इतने वर्षों से हमारे साथ है।'