मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई के एक बड़े बिल्डर श्याम सुंदर अग्रवाल ने परमबीर सिंह के ख़िलाफ़ हफ़्ता वसूली का मुक़दमा मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, डीसीपी अकबर पठान और चार अन्य पुलिस वालों समेत 8 लोगों के ख़िलाफ़ हफ्ता उगाही समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करा दिया।